शक्ति विधान देगा आधी आबादी को पूरा अधिकार - कांग्रेस

शक्ति विधान देगा आधी आबादी को पूरा अधिकार - कांग्रेस

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-19-12-2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार

शक्ति विधान देगा आधी आबादी को पूरा अधिकार - कांग्रेस

कांग्रेस कार्यालय में जारी हुआ 23 सूत्रीय घोषणा पत्र

कौशाम्बी । शक्ति विधान महिला घोषणा पत्र पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी की घोषणा है जिसमें देश की आधी आबादी देश की मातृ-शाक्ति स्वालम्बी अग्रणी श्रेणी में लाने के लिये आधारभूत आवश्यकता है। उस आधी आबादी को यह शक्ति विधान पूरा अधिकार देता है उक्त बातें पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए कहा। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामसजीवन निर्मल ने कहा कि किसी भी दल ने राजनीतिक रूप से पहली बार अलग से महिलाओं के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। जो यह दिखाता है कि कांग्रेस के लिए महिला जो कि देश की आबादी है। उसकी सशक्तिकरण पर क्या सोच है और कैसे महिला को शासक और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है शक्ति विधान के विषय में बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने कहा कि यह 23 घोषणा है कि नये सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य शिशु गृह कामकाजी महिलाओं के लिये 25 शहरों में सुरक्षित और नवीनतम् सुविधाओं वाले छात्रावास कोविड-19 से प्रभावित महिलाओं के रोजगार के लिये वेतन सब्सिडी प्रत्येक बुजुर्ग महिला और विधवा को 1000 रूपये की मासिक पेंशन युवा अवस्था में विधवा हुई महिलाओं के लिए विशेष रोजगार प्रशिक्षण राज्य भर की सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला चौपाल का निर्माण हर साल महिलाओं को तीन गैस सिलेण्डर मुक्त गरीब परिवारो को इण्टरनेंट मुक्त व्यक्तिगत और समूहो का माइकोफाइनेन्स क्षेत्र में प्रशिक्षण व अवसर घरेलू हिंसा और नशे से निपटने के लिए प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता की नई योजना महिलाओ के लिए निजी क्षेत्र या अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी में 10 विश्वस्तरीय खेल अकदमी आश्रित महिलाओं के परित्याग के मामलों कानूनी सहायता समिति।राज्य भर में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक महिला के लिये एफडी तथा 10 प्लस 2 में प्रत्येक लड़की को स्मार्ट फोन माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं को आय वर्ग के अनुसार छात्रवत्तिृ स्नातक कार्यक्रमों में नामांकित प्रत्येक लड़की स्कूटी नये सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत आरक्षण घरेलू हिंसा, यौन उप्पीडन और निराश्रित महिलाओं के लिये राज्य और जिला स्तर की हेल्प लाईन 50 प्रतिशत तक महिलाओं को नौकरी देने वाले व्यवसायों को कर में छूट और सहायता पुरूष केंद्रित नौकरियों जैसे परिवाहन विभाग में ड्राईवर आदि में महिलाओं के लिए विशेष को विशेष भर्ती अभियान के तहत नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आधी आबादी को मजबूत करने के लिए उन्हें पूरा अधिकार देने के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण विद्यार्थी, राम सजीवन निर्मल, वेद प्रकाश सत्यार्थी, तमजीद अहमद, शाहिद सिद्धकी भारत गौतम मोहम्मद अवेस, इजहार अब्बास, श्रद्धा पांडेय, स्वर्ण लता सुमन रजनीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *