शहीद स्मारक स्थल पर दी गई श्रद्धांजलि

शहीद स्मारक स्थल पर दी गई  श्रद्धांजलि

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 


कौशाम्बी 10/08/2020


रिपोर्ट मुकेश कुमार


शहीद स्मारक स्थल पर दी गई  श्रद्धांजलि


कौशाम्बी आज भारत देश में जो हम मजबूत प्रजातंत्र इनमें आजादी से लोकतंत्र में रहते हुए अपने जीवन को गुजार रहे हैं। उसके पीछे हमारे पूर्वजों ने और देश के शहीदों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं। अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। कि हम अपने देश के प्रजातांत्रिक ढांचे को मजबूत रखने के लिए संघर्ष करें। शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनुसूचित अनुसूचित जन जाति मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव  राजेश ने बोलते हुए कहे कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।

इस मौके पर बोलते हुए राजेश ने कहा कि अब हम सबकी जिम्मेदारी बनती है। कि अपने पूर्वजों के द्वारा दी गई कुर्बानियों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश के प्रजातांत्रिक ढांचे को मजबूत करें। इसके पूर्व पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के चयन के लिए जिले से लोगों के आवेदन लिए गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से शमीम आलम, विनोद चौधरी, मोहम्मद हारुन, इजहार अब्बास, संजय पासी, दिनेश गौतम, राजेंद्र पासी, रोशनलाल, फूलचंद सरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *