शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान वसूल रहे है रुपये
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 23 September, 2020 18:26
- 889

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।23,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा / कौशाम्बी
शौचालय के नाम पर ग्राम प्रधान वसूल रहे है रुपये
पांच सालों में सिर्फ विकास के नाम पर ही सरकारी खजानों से निकल गई धन राशि
कौशाम्बी मंझनपुर ब्लाक के तैयबपुर मंगौरा गांव में जिस प्रकार से जनता विकास देखने के लिए तरस रही है।गाँव की जनता समस्या को उंगलियों पर नही गिन सकती जिस प्रकार से गाँव मे ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी द्वारा जनता को विकास के नाम पर प्रताड़ित किया गया है।
उसी प्रकार से प्रधान और सिग्रेटरी की मिली भगत से पैसे का बंदर बाट कर लिया गया है जनता पूर्ण रूप से परेशान है किसी के पास शौचालय नही तो किसी के पास कालोनी नही जहाँ सरकार लाखों करोड़ों रुपये से गांव का विकास करने के लिए प्रधान व सिग्रेटरी पर भरोसा करती है वही बंदर बांट की वजह से विकास में उन्नती नही हो रही।ग्रामीणों की माने तो इन पाँच सालों में गांव में विकास के नाम पर सिर्फ गांव का जमा धन निकाला गया है
कही कही तो ये हाल है कि कूड़ा करकट की वजह से सड़क का रास्ता ही नही दिख रहा है वही ग्राम प्रधान व सिंगरेट्री द्वारा शौचालय में हेरा फेरी भी जम कर की गई है किसी को शौचालय नही मिला किसी को मिला तो अधूरा आख़िर कार ग्राम प्रधान व सिग्रेटरी पर कार्यवाही किस प्रकार से अला-अधिकारी करेंगे ग्राम प्रधान पर शौचालय में धन वसूली का भी लगा आरोप शौचालय के नाम पर वसूल लिया पैसा नही मिला शौचालय गामीणों का आरोप सामुदायिक शौचालय में ताला लगा है लाखों रुपये खर्च कर सरकार द्वारा बनाया गया सामुदायिक शौचालय में ताला बंद है जिससे जनता को वही पूर्व की तरह ग्रामीण खेतों में शौच जाने से मजबूर है अगर ग्राम प्रधान व सिंगरेट्री के कारनामो पर निष्पक्ष जाँच हुई तो दोषियों पर कारवाही होना तय है।
Comments