अब शनिवार को सिर्फ सेकंड डोज वालों का ही होगा टीकाकरण
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 11 August, 2021 14:26
- 2013

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
अब शनिवार को सिर्फ सेकंड डोज वालों का ही होगा टीकाकरण
उत्तर प्रदेश में अब शनिवार को केवल सेकंड डोज वालों का ही टीकाकरण होगा। वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने में देरी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस टीकाकरण की जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहली और दूसरी डोज दोनों ही लगेंगी लेकिन शनिवार को सिर्फ सेकंड डोज वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने स्लॉट बुक करवाया होगा उन्हें टीका शनिवार को टीके की दूसरी डोज सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच लगाई जाएगी।
11 बजे के बाद जिन लोगों ने स्लॉट नहीं बुक करवाया होगा उनका भी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगाया जाएगा।
Comments