स्वतंत्रता दिवस पर सहायक अध्यापिका ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का किया घोर अपमान

स्वतंत्रता दिवस पर सहायक अध्यापिका ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का किया घोर अपमान

स्वतंत्रता दिवस पर सहायक अध्यापिका ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का किया घोर अपमान


ग्रामीणों के विरोध करने पर जातीय मानसिकता से ग्रस्त सहायक अध्यापक ने ग्रामीणों को दी धमकी


कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जब पूरा देश महापुरुषों का सम्मान व याद में डूबा था। वही अकबर मिर्जापुर गांव के प्राइमरी विद्यालय की जाति मानसिकता से ग्रस्त सहायक अध्यापिका सुधा सिंह ने विद्यालय की दीवार पर पहले से बनी संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को चुने से पोतवा दिया।

ग्रामीणों को जब सहायक अध्यापिका के इस घृणित कार्य की जानकारी हुई तो ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोगों ने स्कूल पहुंच कर अध्यापिका सुधा सिंह से तस्वीर को मिटाने का कारण पूछा तो उसने कहा मेरी मर्जी मैंने मिटवा दिया मेरे विद्यालय में ऐसे लोगो की फोटो की जरूरत नहीं है। तुमको जो करना है वो करो ।

  ग्रामीणों ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो अध्यापिका ने ग्रामीणों को पुलिस बुला कर पिटवाने की धमकी देने लगी।

कुछ देर में स्थानीय चौकी की पुलिस आ गई पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने सहायक अध्यापिका पर बाबा साहब का अपमान करने की सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते रहे।

पुलिस ने अध्यापिका पर दबाव बनाकर ग्रामीणों से माफी मांगने को कहा तो अध्यापिका ने मना कर दिया। ग्रामीणों ने एफआईआर करने की बात कहीं और थाना पिपरी पुलिस को लिखित शिकायत पत्र भी दिया।

सहायक अध्यापक की इस घृणित कार्य की शिकायत ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने पिपरी थाना में लिखित प्रार्थना देकर एफ आई आर की मांग की लेकिन पुलिस ने अभी तक सहायक अध्यापिका के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सकी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *