सवर्ण समाज पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी अशोभनीय--पूर्व मंत्री
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 3 March, 2022 20:18
- 1452

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-03-03-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
सवर्ण समाज पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी अशोभनीय--पूर्व मंत्री
पूर्व कद्दावर मंत्री मतेश चन्द्र सोनकर ने सांसद पर साधा निशाना, बोले ओछी हरकत, सोनकर सर्व समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है।
कौशाम्बी। अक्सर विवादों से नाता जोड़ने वाले कौशाम्बी सांसद ने विशेष जातियों को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद वे लगातार लोगों का आक्रोश झेल रहे है। ये कोई पहला मामला नही है इसके पहले भी कई बार अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में रहना व दूसरे दिन माफी मांगना उनकी राजनीति का पहलू रहा है। मालूम हो पिछले दिनों कौशाम्बी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने ठाकुर ब्राह्मण व वैश्य समाज को लेकर घटिया टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर वे उक्त समाज ही नही बल्कि पूर्व कद्दावर राज्य मंत्री मतेश चंद्र सोनकर के निशाने पर आ गए। हालांकि उन्होंने दूसरे दिन की गई टिप्पणी पर वीडियो जारी कर माफी भी मांगी। लेकिन लोगों का आक्रोश कम ही नही हो रहा है।
मालूम हो कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर अपनी समाज की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी बीच उतावलेपन में उनके बोल बिगड़ गए जिसको लेकर कई समाज ने उनकी जमकर आलोचना की। वहीं लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ लामबंदी भी शुरू कर दी। इसी बीच पूर्व कद्दावर राज्य मंत्री रहे मतेश चंद्र सोनकर ने सांसद की टिप्पणी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा सांसद द्वारा जाति एवं धर्मसूचक शब्दों का प्रयोग नही करनी चाहिए। सांसद को अपनी भाषा की मर्यादा को ध्यान में रखकर किसी भी धर्म को लेकर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना शोभनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे शब्दों की कड़ी निंदा करता हूँ। सोनकर समाज सर्वधर्म और सर्व समाज को लेकर चलने का काम करता है और उसी में विश्वास रखता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सांसद कौशाम्बी के बेतुके बयान की मैं ही नही पूरा सोनकर समाज आलोचना करता है। उन्होंने आगे कहा अब उनको सत्ता का नशा चढ़ गया है जो अगले लोकसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाकर ही रहेगी।
Comments