सड़क पर उड़ती धूल से व्यापारियों का है बुरा हाल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 1 September, 2020 21:50
- 2502

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-01-09-2020
सड़क पर उड़ती धूल से व्यापारियों का है बुरा हाल
कौशाम्बी । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टेवां बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास से लेकर पश्चिम सरीरा मोड़ तिराहे तक सड़क खराब होने के कारण सारा दिन धूल उड़ती रहती है जिससे टेवां बाजार केव्यापारियों में बीमारी का भय बना हुआ है दमा टीवी खांसी से लोग पीड़ित हो सकते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से सारा दिन छोटे-बड़े वाहन खर्राटे भरते हैं जिससे धूल ही धूल बाजार में दिखाई देती है लोगों का जीना दूभर हो गया है राहगीरों को भी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है धूल की वजह से लोग आकस्मिक दुर्घटना का शिकार भी होते हैं पता जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से टेवां बाजार के व्यापारियों का अनुरोध है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए.
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments