सदस्य राज्य महिला आयोग ने महिला की समस्याओं को सुना

सदस्य राज्य महिला आयोग ने महिला की समस्याओं को सुना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी-17-11-2021

रिपोर्ट-अनिल कुमार

सदस्य राज्य महिला आयोग ने महिला की समस्याओं को सुना

महिलाओं को न्याय देने में विलंब करने वाले थानेदारों को जमकर लगाई फटकार

कौशाम्बी । उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्या सुश्री ऊषा रानी गौतम द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 अन्तगर्त महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन बुधवार को जनपद मुख्यालय मंझनपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया पीड़ित महिलाओं की सुनवाई करते हुए राज्य महिला आयोग सदस्य ऊषा रानी ने महिलाओं को न्याय देने में विलंब करने वाले संबंधित थानेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि महिलाओं को न्याय देने में तनिक भी विलंब हुआ तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में महिलाओं को न्याय देना शामिल है और महिलाओं को थाने से न्याय नहीं मिला तो संबंधित थानेदार कठोर दंड भुगतने को तैयार रहें जन सुनवाई के दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं को बुलाकर बारी बारी से महिलाओं की समस्याओं को सुना तमाम समस्याओं में उन्होंने दूसरे पक्ष को भी समझा कर मामले में दांपत्य जीवन सुखमय बनाने का प्रयास किया इस दौरान श्रीमती उत्ता देवी पत्नी जगन्नाथ, थाना-चरवा, श्रीमती माया देवी पत्नी गजानन्द थाना कोखराज, श्रीमती अमरावती पत्नी अवधेश कुमार थाना चरवा, पूजा देवी पुत्री राम बाबू सोनकर थाना-मंझनपुर, नजराना बानो पुत्री अनसार अली थाना-करारी, केशा देवी पुत्री रत्तूलाल, थाना-पश्चिम शरीरा, काजल मिश्रा पुत्री मनोज, थाना-सराय अकिल सहित कुल 7 शिकायतें राज्य महिला आयोग सदस्य के सामने प्रस्तुत हुई जिन पर त्वरित कायर्वाही तथा कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को जोड़ने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निदेर्शित किया गया। तथा पूर्व में आयोजित जनसुनवाई शिविर की शिकायतों के निस्तारण से संबंधित उन्होंने समीक्षा की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 छवि जौहरी, महिला थानाध्यक्ष, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, समस्त थाना प्रभारी प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विभाग संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार महिला कल्याण अधिकारी जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर के कमर्चारी सहित अन्य अधिकारी कमर्चारी तथा अधिक संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *