सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग की रेड
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 28 October, 2020 14:11
- 3681

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोएडा।
रिपोर्ट - विक्रम पांडेय
सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग की रेड
बिजनौर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। आज सुबह से आयकर विभाग टीमे सांसद मलूक नागर और उनके भाई लखीराम नागर के नोएडा और हापुड़ स्थित आवास पर पहुँच गई और सभी का प्रवेश बंद कर दिया और दस्तावेज़ो की जांच शुरू कर दी। ये जांच बसपा सांसद मलूक नगर के यहां आय से अधिक संपत्ती मामले शिकायत मिलने पर की जा रही है। नोएडा के सैक्टर 55 स्थित आवास पर भी आईटी के अधिकारी मौजूद है ये आवास उनके भाई लखीराम नागर का है।
बिजनौर में भी बसपा सांसद मलूक सिंह नागर के कुचेसर रोड चौपला स्थित दूध प्लांट और आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। फिलहाल प्लांट और आवास को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है। दोनों स्थानों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम जांच संबंधी दस्तावेज जुटा रही है। सांसद मूलक सिंह नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।
Comments