ससुराल पर दहेज उत्पीड़न व अपने बेटे की मांग को करते हुए विवाहिता ने लगायी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 16 September, 2020 16:50
- 2412

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
आजमगढ़
संवादाता सोनू सेठ
आजमगढ़। ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व अपने बेटे की मांग को करते हुए विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने की पुलिस को निर्देश दिया कि आपसी सहमति के आधार पर मासूम बच्चें को उसकी मां सौंपा जाय।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के जोड़वावकर गांव ममता विश्वकर्मा की शादी करीब चार वर्ष कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भवानीपट्टी गांव के रामकेश विश्वकर्मा के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के पांच माह बाद ही पति व उसके भाई राजेश, चन्दा, रामअशीष, ससुर इन्द्रदेव और सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार पहिया वाहन और तीन लाख रूपये की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। इस दौरान उसके मासूम बच्चे को ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके बच्चें को छिन लिया। इस मामले में पीड़िता ने थाने पर तहरीर दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
वही पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में उन्होने स्थानीय थाने को निर्देश दिया हैं कि पीड़िता का बच्चा मात्र आठ माह का है। उन्होने कहा कि उनकी खुद की राय है कि बच्चा काफी छोटा इसलिए उसे मां को सौंपा जाना चाहिए। इसलिए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया जाय और आपसी सहमति के आधार पर मासूम बच्चें को उसकी मां को दिलाया जाय।
Comments