सिराथू विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए आजीवन समर्पित रहूंगा....विजय
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 January, 2022 19:02
- 743

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 08/01/2022
रिपोर्ट मुकेश कुमार
सिराथू विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए आजीवन समर्पित रहूंगा....विजय
कौशाम्बी समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी विजय शुक्ला ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। गांव उदहिन बुजुर्ग, घाटमपुर, जवई, सुदिन का पुरवा आदि गांवों के भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि सिराथू क्षेत्र के विकास एवं खुशहाली के लिए मै आजीवन समर्पित रहूंगा। आगे कहा कि मै एक किसान परिवार का स्थानीय प्रत्याशी हूं। मुझे सिराथू क्षेत्र की किसानों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग की हर समस्या पता है। लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन देकर जीताने का काम किया तो मै सिराथू विधानसभा के विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा और यहीं अपने गांव तुलसीपुर में पूरे पांच सालों तक निवास कर लोगों की समस्यायों का समाधान करूंगा। इस दौरान उन्होंने उदहिन सब्जी बाजार का भी भ्रमण किया और सब्जी विक्रेताओं समेत तमाम लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ अजय सोनी, फूलचंद्र लोधी, जय सिंह पटेल, बाबूलाल सिंह, प्रेम चन्द्र सेन, दिनेश दुबे, छोटे लाल सेन, सुनील मौर्य, टिंकू मौर्य आदि मौजूद रहे।
Comments