समस्या का हो समाधान वरना होगा कार्य बहिष्कार
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 22 April, 2022 21:37
- 998
P.P.N NEWS
KAUSHAMBI - 22-04-2022
RIPORT- ANIL KUMAR
समस्या का हो समाधान वरना होगा कार्य बहिष्कार
कौशाम्बी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कौशांबी के पदाधिकारियों ने जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है ज्ञापन सौंपते कर्मचारियों ने कहा कि उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए उनकी समस्याओं का समाधान 2 दिन के भीतर नहीं किया गया तो 25 अप्रैल से कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा एचआर पॉलिसी लागू करने वेतन इन्क्रीमेंट प्रतिवर्ष करने जीबी में अनुमोदित को पूर्णतया लागू करने कर्मचारियों का बीमा लागू करने सहित अन्य मांग शामिल है ज्ञापन सौपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि यदि 2 दिन के भीतर उनकी मांगे नहीं पूर्ण हुई तो 25 अप्रैल से कार्य बहिष्कार करेंगे।
Comments