सड़कों और फुटपाथ पर सजते हैं बाजार, जाम की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 February, 2021 21:16
- 720

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-18-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
सड़कों और फुटपाथ पर सजते हैं बाजार, जाम की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी
कौशाम्बी।जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैरमपुर बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। यहां की सड़कों और फुटपाथ पर फल विक्रेताओं,सब्जी ठेलों वालों का कब्जा है। दिन निकलते ही इनकी अस्थायी दुकानें सड़कों पर सज जाती हैं। इसका असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। लोगों के चलने के लिए जगह कम पड़ रही है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है इसके लिए सड़कों को चौड़ा करके बनाये जाने की जरूरत है। ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। सड़क पर वाहनों के अलावा पैदल चलने वालों का भी ख्याल होना चाहिए इसके लिए फुटपाथ पटरियां बनाई गयी हैं, लेकिन लोगों ने इन पटरियों फुटपाथों पर दुकान लगा कर कब्जा कर लिया है। बैरमपुर बाजार में जगह-जगह सब्जी और ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है फुटपाथ पर सब्जी मंडी लगती है। यदि जल्द ही इस समस्या को खत्म नहीं किया गया तो आने वाले समय में समस्या और जटिल हो जाएगी। लोगो का कहना है कि जाम का मुख्य कारण सड़कों की पटरियों पर लगने वाली फुटपाट वाली दुकाने है दुकानदारों ने ज्यादातर सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। दुकानदार की पुरानी आदत है कि वे दुकान के आगे सड़कों पर अपना सामान रखकर दुकानों को सजाते हैं, जिससे सड़क पर निकलने का रास्ता तंग हो जाता है। रास्ता तंग होने के कारण जाम लगता है और राहगीरों को निकलने में दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है। जाम से बचने के लिए दुकानदारों को सामान अंदर रखने के लिए जागरूक करना जरूरी है।
Comments