सीज होने के बावजूद अस्पताल संचालक ने ताला खोलकर शुरू किया इलाज।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 January, 2024 20:23
- 608

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
सीज होने के बावजूद अस्पताल संचालक ने ताला खोलकर शुरू किया इलाज।
कौशाम्बी जनपद में एक दिन पहले ही एडिशनल सीएमओ हिंदप्रकाश मणि ने कई अवैध अस्पतालों पर की थी कार्यवाही। सूत्रों की माने तो सीज की कार्यवाही के 24 घंटे से पहले ही अस्पताल संचालक ने खोला अस्पताल। शुक्रवार को एडिशनल सीएमओ ने अलीपुर जीता क्षेत्र में कई अवैध अस्पतालों को किया था सीज अस्पताल संचालक का यह कारनामा बना चर्चा का विषय। मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता का बताया जा रहा है।
Comments