साइकिल सवार को बचाने में गिरा बाइक सवार,108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 11 January, 2024 23:08
- 618

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
साइकिल सवार को बचाने में गिरा बाइक सवार,108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल।
108 एंबुलेंस का सराहनीय कार्य, साइकिल सवार समय से पहुंचाया गया अस्पताल ।
कौशाम्बी जनपद के कोतवाली सैनी थाना क्षेत्र के करनपुर चौराहे के पास एक बाइक सवार, साइकिल को बचाने के चक्कर में गिर पड़ा जिससे लगभग 5-7 मीटर तक बाइक सहित सड़क पर घसीटता चला गया जिससे बाइक सवार को काफ़ी चोटे आयीं। इस दुर्घटना की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचें और तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल अंकित कुमार (28 वर्ष ) को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सिराथू में भर्ती करवाया।
Comments