साहब इधर भी ध्यान दीजिए दलदल युक्त रास्ता से आनाजाना पड़ता है।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 11 January, 2024 23:08
- 577

PPN NEWS
Riport-Anil Kumar
साहब इधर भी ध्यान दीजिए दलदल युक्त रास्ता से आनाजाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी के उदासीनता से सीएम पोर्टल में अपनी शिकायत किया दर्ज
कौशाम्बी। विकास खंड सरसवां के ग्राम पंचायत बड़ाहरी के देवरी में जगह जगह जल भराव और नाली के निर्माण न होने से आने जाने वालों को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आपको बतादें की ग्राम पंचायत बड़ाहरी के माजरा देवरी में नाली निर्माण न होने से कृष्ण चंद्र पाण्डेय उर्फ लहासी पाण्डेय के घर के समीप से राजेंद्र पाण्डेय के घर तक जलजमाव से गांव के लोगों का आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है हद तो तब हो गई जब दो पहिया वाहन लोग आए दिन गिर रहे साथ ही स्कूली बच्चों को आने जाने में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामपंचायत जी खुली बैठक में इसे बनवाने के एजंडा में सामिल किया गया और लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद ग्रामपंचायत जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी मौन है कई बार शिकायत करने के बाद सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दिया जिसकी शिकायत सीएम पोर्टल में किया गया यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्राम अनशन में बैठने की बात कर रहे है लेकिन ग्रामीणों के इस समस्या का समधान की कोई चिंता नहीं ।यह एक बड़ी समस्या और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बड़ाहरी के देवरी का जीता जागता उदाहरण है। अब देखना है कब इस समस्या का समाधान होता है यह एक बड़ा सवाल लोगों की जुबान पर है।
1-पिछले वर्ष एजेंडा में सामिल किया गया लेकिन ग्राम प्रधान से सांठगांठ होने से सफाई कर्मी के मनमानी रवाइए से यह मोहल्ला वासियों को दलदल से जो कर गुजारना पड़ता है।
( राम शरण पाण्डेय )
2-ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी को भी सूचना दिया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप के साथ दुर्गंध में जीना हराम हो गया जिम्मेदार मौन क्यों है यह एक बड़ा सवाल है।
( अरविंद पाण्डेय )
3 -जिम्मेदारों ने मुंह फेर लिया तो सीएम पोर्टल में शिकायत करनी पड़ी यदि समस्या का समाधान नहीं होता तो अनशन में बैठने को मोहल्लावासी मजबूर होंगे जिम्मेदार मौन है।यह बड़ा सवाल है।*
( रामनारायण मिश्र )
4 -सरकार को बदनाम करने की संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी पूरी तरह कर रहे है और जल जमाव से डेंगू जैसे घातक बिमारी के चपेट के कई परिवार आ सकते है ।
( रवि शंकर पाण्डेय )
Comments