सह खातेदार विधवा की जमीन में जबरिया कर रहे कब्जा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 27 August, 2020 18:43
- 688

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-27-08-2020
सह खातेदार विधवा की जमीन में जबरिया कर रहे कब्जा
कौशाम्बी । सिराथू तहसील क्षेत्र के लाठ पुर मजरा कोखराज निवासिनी विधवा गिन्नी देवी पत्नी शिव प्रसाद ने उप जिलाधिकारी सिराथू सहित विभिन्न अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका बेटा गायब है और उसके पाटीदार उसकी भूमि पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं विधवा महिला ने कहा कि सह खातेदारों की नियत खराब है और वह उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं रोकने के बावजूद वह जबरिया विधवा की संपत्ति पर निर्माण कर रहे हैं
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments