योगी सरकार करा रही सामूहिक विवाह का आयोजन।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 18 March, 2021 14:04
- 2914

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट, सर्वेश आब्दी
लखनऊ - योगी सरकार करा रही सामूहिक विवाह का आयोजन। श्रम विभाग की ओर से आज 3500 जोड़े बंधेंगे विवाह के बंधन सूत्र में। वृंदावन डिफेंस एक्सपो मैदान में हो रहा भव्य आयोजन। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ हो रहा भव्य आयोजन।युवक और युवतियों के 42 हजार परिजन भी कार्यक्रम में मौजूद। सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे वर वधु को आशीर्वाद। श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद खुद देख रहे व्यवस्था। परिजनों और वर वधु से कर रहे बात।लखनऊ से 1032, सीतापुर 349, लखीमपुरखीरी 471, हरदोई 447, उन्नाव 291, रायबरेली 815 और बाराबंकी से 102 जोड़े शामिल। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह, राज्य मंत्री मनोहर लाल, सांसद कौशल किशोर सहित तमाम विधायक होंगे आयोजन में शामिल।
Comments