सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 8 November, 2020 17:32
- 2023

जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़
08/11/2020
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
-प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के सिद्धार्थ टीवीएस एजेंसी में रविवार को सड़क परिवहन सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय के देख रेख में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किया गया वहीं कहना है कि जब पत्रकार साथी हेलमेट लगाकर लोगों के बीच में जाएंगे तो एक संदेश लोगों के बीच में जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा करते समय हेलमेट का प्रयोग करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके और इस दौरान उपस्थित लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए पत्रकारों को हेलमेट वितरण की गई। इस दौरान यातायात के नियमों को विस्तार से समझाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक दरोगा ने लोगों ने कहा कि यातायात के नियमों का सही ढंग से पालन करने पर ही सड़क दुर्घटना से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय,ट्रैफिक के दरोगा नरेन्द्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments