सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. तैयार करेगी फिल्म सिटी की डीपीआर : अरुणवीर सिंह

सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. तैयार करेगी फिल्म सिटी की डीपीआर : अरुणवीर सिंह

prakash prabhaw news

Report, Vikram Pandey

सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. तैयार करेगी फिल्म सिटी की डीपीआर : अरुणवीर सिंह 


- फाइनेंशियल बिड में फर्म ने मारी बाजी, 60 दिनों में जमा कराएगी रिपोर्ट


यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्राधिकरण ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महायोजना-2021 के तहत फिल्म सिटी की स्थापना के लिए सेक्टर-21 में स्थित 1000 एकड़ भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया गया है। 


यहां 780 एकड़ भूमि औद्योगिक क्षेत्र में फिल्म सिटी/ सेंटर और 220 एकड़ भूमि कामर्शियल उपयोग के लिए है। फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित भूमि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर से लगभग 06 किलोमीटर पहले है। सेक्टर-21 से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। यह सेक्टर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे द्वारा दिल्ली से जुड़ा है। 


डॉ. अरुणवीर सिंह  ने बताया कि इस परियोजना की फिजिबिलिटी स्टडी कराने के लिए परामर्शदाता संस्था के चयन की प्रक्रिया जारी है। बीते नवंबर में जारी निविदाओं के एवज में 07 दिसंबर-2020 तक चार फर्मों ने आवेदन किया है। परामर्शदाता संस्था के चयन के लिए 11 दिसंबर को टेक्निकल बिड एवं प्रजेंटेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम फाइनेंशियल बिड खोली गई। इसमें मेसर्स सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने बाजी मारी। अब यमुना एक्सप्रेव वे अथॉरिटी क्षेत्र के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी की डीपीआर मेसर्स सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह फर्म फार्च्यून 500 कंपनियों में 128वें नंबर पर आती है। कंपनी 60 दिनों के भीतर डीपीआर तैयार कर प्राधिकरण में जमा कराएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *