थाना सआदत गंज में पीस कमेटी का किया गया आयोजन
- Posted By: Nawab
- Breaking News
- Updated: 20 September, 2025 19:09
- 214

लखनऊ। शनिवार - लखनऊ के सआदतगंज थाने में शनिवार को आगामी त्योहारों को देखते हुए एक शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, रामलीला कमेटी के सदस्यों और जागरण कमेटी के लोगों के साथ संवाद किया।
बैठक का नेतृत्व एसीपी बाजार खाला वीरेंद्र विक्रम ने किया, जिसमें सआदतगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्या और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।
स्थानीय लोगों ने त्योहारों और अन्य सामाजिक आयोजनों से जुड़ी अपनी समस्याएं और सुझाव पुलिस के सामने रखे। लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्या ने सभी को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों और आयोजनों के दौरान किसी को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखने और क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
Comments