राष्ट्रीय समाज पार्टी ने सिराथू से शत्रुजीत पाल को बनाया उम्मीदवार ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 22 January, 2022 05:52
- 1028

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-21-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
राष्ट्रीय समाज पार्टी ने सिराथू से शत्रुजीत पाल को बनाया उम्मीदवार ।
कौशाम्बी। राष्ट्रीय समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष शत्रुजीत पाल को सिराथू विधान सभा से उम्मीदवार घोषित किया है। इनका निजी निवास कौशाम्बी थाना क्षेत्र के पाली उपरहार के रहने वाले हैं पूर्व में पाली उपरहार के कोटेदार भी रह चुके इसकी जानकारी होते ही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने शत्रुजीत पाल को बधाई दी है।

Comments