राम मंदिर ट्रस्ट ने की अपील -जोशी आडवाणी राम मंदिर अभिषेक में न हो शामिल
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 December, 2023 16:50
- 916

PPN NEWS
राम मंदिर ट्रस्ट ने की अपील -जोशी आडवाणी राम मंदिर अभिषेक में न हो शामिल
राम मंदिर Ram Mandir आंदोलन में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताओं में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (lal krishna adwani) और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी (murli manohar joshi) से अगले महीने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया है। ये अनुरोध उन दोनों की सेहत और उम्र के कारण किया गया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ के ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को न आने का अनुरोध कर रहा हूँ इसका कारण है कि दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार भी कर लिया है।
22 जनवरी को होगा अभिषेक समारोह
राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी। आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी संभवत: अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे। आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। राय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन करेंगे
प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी। वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे। राय ने बताया कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं। आगामी 25 दिसंबर से तीन प्रमुख स्थानों पर भंडारा भी शुरू हो जाएगा। इस बीच, अयोध्या नगर निगम ने प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।
Comments