राजस्व वसूली में केस्को को नहीं है महामारी का डर।
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 27 May, 2020 15:25
- 4076

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
राजस्व वसूली में केस्को को नहीं है महामारी का डर।
कानपुर दक्षिण-हंसपुरम स्तिथि विद्युत उपकेंद्र में लॉक डाउन की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां सैकड़ो उपभोक्ता बिल जमा करने पहुंचे उपकेंद्र सोशल डिस्टेनसिंग ना मानकर सट के लाइन मे खड़े हैं सैकड़ो उपभोक्ता हंसपुरम केस्को मे नही है कोई सैनिटाइजर की व्यवस्था बिना मास्क दिखें लोगों की भीड़, केस्को अधिकारियों और कर्मचारी भी भूले लॉकडाउन के नियम को।
Comments