राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों में बाटी दवा

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय  ने  क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों में बाटी दवा

प्रकाश प्रभाव न्यूज

मई-14-05-2021

संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी

 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय  ने  क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों में बाटी दवा

कौशाम्बी। चम्पहा बाजार क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, कौशाम्बी के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,पश्चिम शरीरा ,कौशांबी के डॉ०भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को उपयोगी औषधि (संशमनी वटी, अणु तैल, अगस्त्य हरीतकी, आयुष क्वाथ आदि ) औषधियोंका प्रतिदिन आस पास के गांव पहुंच कर वितरण कर रहे हैं और लोगो को मास्क लगाने  तथा सोशल डिस्टेंस  का पालन करने  तथा अनावश्यक बाहर न निकलने का निर्देश दिया और कहा की "दो गज दूरी मास्क है जरूरी" का पालन करें डॉ०भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि तुलसी, कालीमिर्च,गिलोय, अश्वगंधा, हल्दी आदि का नियमित सेवन करें और स्वास्थ्य रहे और साथ ही योग और प्राणायाम का प्रतिदिन नियमित अभ्यास करें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समंधी समस्या होने पर निकटतम  आयुर्वेदिक चिकित्सालय से संपर्क ज़रूर करें

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *