अहमदाबाद से प्रधानी का चुनाव लड़ने गांव लौटे लघु उद्यमी की पीट-पीटकर हत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 30 March, 2021 14:04
- 1934

PPN NEWS
आज़मगढ़
अहमदाबाद से प्रधानी का चुनाव लड़ने गांव लौटे लघु उद्यमी की पीट-पीटकर हत्या
बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव में सोमवार रात करीब 8:00 बजे चुनावी रंजिश को लेकर 42 वर्षीय लघु उद्यमी की दूसरे पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी।
बरदह थाना क्षेत्र के सुनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय लघु उद्यमी अनिल यादव पुत्र कन्हैया का गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े का कारोबार है । वह पावर लूम फैक्ट्री लगाकर जींस का कपड़ा निर्माण करता है।
पंचायत चुनाव में प्रधानी लड़ने के लिए 10 दिन पूर्व वह घर आया था। होली के दिन सोमवार की रात गांव में ही कुछ लोगों से विवाद हो गया।
गांव में विवाद की बात सुनकर विपक्षियों से पूछताछ के लिए पहुंचे अनिल यादव को पहले से घात लगाकर घर में बैठे विपक्षियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया ।
बाकी लोग जान बचाकर भाग गए। परिजनों और गांव के लोगों ने घायल अवस्था में अनिल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव को लेकर घर चले आए। करीब रात 12:00 बजे 3 घंटे देरी से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली गई। फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है।
Comments