पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा


दहेज के खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी विवाहिता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बाघराय थाना क्षेत्र के पूरे भीख माली के पुरवा के रामदुलारे गौतम ने अपनी बेटी अन्नू देवी की शादी डेढ़ साल पहले लोखरहवा सरई नहर गांव के बंशीलाल के बेटे धर्मराज के साथ की थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया, मगर फिर भी पति व अन्य ससुराली बुलेट की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। छोटी छोटी बातों पर बेटी का पति धर्मराज प्रताड़ित करता था। अन्नू देवी के पिता का आरोप है कि विगत गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बेटी के साथ अनहोनी घट गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो ससुराल में बेटी की लाश पड़ी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने इस मामले में बेटी अन्नू देवी के पति धर्मराज व बड़े भाई रामराज,बहन व बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कराया था,शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर बाघराय थाना के तेजतर्रार उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह व सिपाही आलोक रंजन ने बिहार बाजार के मंदिर के पास से खड़े धर्मराज को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *