पत्रकार की माता जी का हुआ निधन ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2021 20:05
- 1055
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-30-09-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
पत्रकार की माता जी का हुआ निधन ।
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के मुख्यालय मंझनपुर के घना के पूरा निवासी सतीश नामदेव पत्रकार की माता का जी के निधन बीमारी के बाद हो गया है काफी दिनों से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था पत्रकार की माता जी के निधन की जानकारी मिलते ही मौके पर परिचित रिश्तेदारों के साथ-साथ तमाम पत्रकार पहुंचे हैं चिता को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे पत्रकार सतीश नामदेव ने दिया है पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना प्रभु से की है।
Comments