पतंग के मांझे से कटी बाइक सवार की गर्दन
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 June, 2021 17:02
- 2192

बहराइच
पतंग के मांझे से कटी बाइक सवार की गर्दन
मौके पर ही तड़प तड़प कर हुई युवक की मौत।
रिसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत महम्मदा रेलवे क्रॉसिंग स्थित ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा।
पतंग जहाँ मनोरंजन का साधन है वही क़ातिल भी है। अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि पतंग के मंझे से लोगो को काफी नुक्सान होता है। जब नुक्सान किसी की जिंदगी का हो जाये तो वाकई तकलीफ होती है।
ऐसा ही एक वाक्या बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत महम्मदा रेलवे क्रॉसिंग स्थित ओवर ब्रिज पर हुआ जिसको सुनकर रूह काँप उठी।
परिगेश यादव उर्फ दीपक पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भक्तापुर थाना रिसिया जिसका मोहम्मदानाला रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज आसाम रोड पर मोटरसाइकिल से बहराइच जाते समय कटी पतंग के चाइनीज मांझे गले में फंस गया। मांझे के गले में फंसते ही दीपक की गर्दन काट गयी। गर्दन कटते ही दीपक ने अपने गले से निकलने वाले खून को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल ना हो सका और उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी है।
Comments