पशुओं से भरा ट्रक को राहगीरों ने रोक कर पुलिस को सौंपा
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 18 March, 2021 22:28
- 2189

PPN NEWS
कानपुर
कानपुर के नौबस्ता चौराहा मसवानपुर चौकी के पास पशुओं से भरा ट्रक को राहगीरों ने रोक कर पुलिस को सौंपा
बेजुबान जानवरों को ठूस ठूस कर ट्रक में भर कर उन्नाव के स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा था ।
पकड़ने वाले राहगीर ने पुलिस प्रशासन से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बे जवान पषुओं पर अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की ।
कानपुर के विभिन्न हाई वे के रास्ते से उन्नाव जिला ले जा रहे पशुओं के साथ क्रूरता भरा किया जा रहा है व्यवहार बेजुबान ऊपर हो रहा है अत्याचार। जिम्मेदार अधिकारी इस मामले से लगातार आंखें बंद किए हुए हैं । बीच-बीच में कई बार लोगों द्वारा ऐसे ट्रकों को पकड़वाया जाता है लेकिन पुलिस इन सब मामलों में हीला हवाली और सेटिंग सेटिंग पर इन सभी ट्रक चालकों को छोड़ देती है, जिससे पशुओं को क्रूरता के साथ ढोने वालों के हौसले बुलंद हैं ।
Comments