प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिग्गज भाजपाईयों का जमावड़ा
- Posted By: Mithlesh Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 September, 2021 13:05
- 3154

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 17/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिग्गज भाजपाईयों का जमावड़ा
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाने का संकल्प
कौशाम्बी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में दिग्गजों का जमावड़ा रहा इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया है, इस मौके पर सिराथू , मंझनपुर और चायल तीनों विधानसभा के विधायक मौजूद रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में किए गए कार्यों का गुणगान किया।
इस मौके पर पार्टी की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सोनकर, पार्टी महामंत्री संजय जयसवाल, सहित तमाम पार्टी के दिग्गजों ने नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाए जाने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में पार्टी पदाधिकारियों ने मरीजों को फल वितरण किया। कार्यक्रम में पार्टी उपाध्यक्ष आशीष कुमार केसरवानी उर्फ बच्चा, महामंत्री संजय जयसवाल, कविता केशरवानी, सूरज यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन सिंह, संगीता सरोज, शंकर लाल केशरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments