प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष बने अनिल सिंह महामंत्री बने रामबाबू
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 10 August, 2021 21:48
- 1598

प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष बने अनिल सिंह महामंत्री बने रामबाबू
कौशाम्बी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी मैं शिक्षक संघ का चुनाव मंगलवार को बी आर सी परिसर मंझनपुर मे सकुशल संपन्न हुआ |इस चुनाव मे 416 मतदाता थे|सभी मतदाता शिक्षकों ने अपने अपने मतों का प्रयोग कर चुनाव संपन्न कराया प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी ,जिसमें निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सरसवां अनिल कुमार सिंह ने दावेदारी की थी |दोनो के बीच कांटे की टक्कर थी| मंगलवार को हुए चुनाव में 236 मत पाकर अनिल सिह को बिजयी घोषित किया गया| अनिल सिंह को 236 मत प्राप्त हुए वही प्रतिद्वंदी मुलायम सिह को 180 मत मिले |जिसमें अनिल सिंह ने 56 मत से अपने प्रतिद्वंदी मुलायम सिंह को पराजित करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर कब्जा किया|इसी तरह महामंत्री पद पर रामबाबू व सुरेश चंद के बीच कांटे की टक्कर थी जिसमें रामबाबू ने सुरेश चंद्र को करीब 50 वोटों से पराजित करते हुए महामंत्री पद पर विजई घोषित किए गए |इस दौरान जनपद के सभी विकास खंडों के अध्यक्ष महामंत्री एवं अध्यापक गण मौजूद रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिह ने कहा कि शिक्षकों के हक व सम्मान की लडाई मे सदैव खरा उतरने का प्रयास करुंगा |जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया|इस दौरान मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिह,लाल सिह,अमर सिह,धर्मेन्द्र सिह,अजय सिह,षष्ठी प्रसाद सिंह,सहित सैकडो अध्यापक मौजूद रहे|इस जीत से क्षेत्र के अध्यापको मे खुशी की लहर है|
Comments