प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष बने अनिल सिंह महामंत्री बने रामबाबू

प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष बने अनिल सिंह महामंत्री बने रामबाबू

प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी के जिला अध्यक्ष बने अनिल सिंह महामंत्री बने रामबाबू

कौशाम्बी । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कौशाम्बी मैं शिक्षक संघ का चुनाव मंगलवार को बी आर सी परिसर मंझनपुर मे सकुशल संपन्न हुआ |इस चुनाव मे 416 मतदाता थे|सभी मतदाता शिक्षकों ने अपने अपने मतों का प्रयोग कर चुनाव संपन्न कराया प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी ,जिसमें निवर्तमान जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सरसवां अनिल कुमार सिंह ने दावेदारी की थी |दोनो के बीच कांटे की टक्कर थी| मंगलवार को हुए चुनाव में 236 मत पाकर अनिल सिह को बिजयी घोषित किया गया| अनिल सिंह को 236 मत प्राप्त हुए वही प्रतिद्वंदी मुलायम सिह को 180 मत मिले |जिसमें अनिल सिंह ने 56 मत से अपने प्रतिद्वंदी मुलायम सिंह को पराजित करते हुए जिला अध्यक्ष पद पर कब्जा किया|इसी तरह महामंत्री पद पर रामबाबू व सुरेश चंद के बीच कांटे की टक्कर थी जिसमें रामबाबू ने सुरेश चंद्र को करीब 50 वोटों से पराजित करते हुए महामंत्री पद पर विजई घोषित किए गए |इस दौरान जनपद के सभी विकास खंडों के अध्यक्ष महामंत्री एवं अध्यापक गण मौजूद रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सिह ने कहा कि शिक्षकों के हक व सम्मान की लडाई मे सदैव खरा उतरने का प्रयास करुंगा |जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया|इस दौरान मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिह,लाल सिह,अमर सिह,धर्मेन्द्र सिह,अजय सिह,षष्ठी प्रसाद सिंह,सहित सैकडो अध्यापक मौजूद रहे|इस जीत से क्षेत्र के अध्यापको मे खुशी की लहर है|

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *