प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज की आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 11 January, 2024 23:08
- 532

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट-रविकान्त शाहू
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज की आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट।
सरसवा से मूरतगंज पहुंचे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नहीं संभाल पा रहे हैं स्वास्थ्य व्यवस्था।
सवाल उठता है कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी किसके निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज को छोड़कर प्रतिदिन इलाहाबाद चले जाते हैं।
कौशाम्बी। जिले के सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होने पर बीते महीने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कुछ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण के निर्देश दिए थे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नई तैनाती स्थलों पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार तो ग्रहण कर लिया है लेकिन चौपट सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में महीनो बाद सुधार नहीं हो सका है जिससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था से आम जनता को सस्ता सुलभ व त्वरित इलाज नहीं मिल पा रहा है सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा के बाद इलाके में झोलाछाप डॉक्टर निजी क्लीनिक की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है बिना रजिस्ट्रेशन और बिना पंजीकरण के अंकुशल और अनट्रेंड लोगों द्वारा अस्पताल क्लिनिक का संचालन कर मरीजों से धनादोहन किया जा रहा है अवैध तरीके से क्षेत्र में संचालित अस्पतालों पर भी कार्यवाही करते हुए अवैध अस्पतालों को बंद करने में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता लगातार लापरवाह बने हुए हैं जिससे अवैध अस्पताल के संचालक को बढ़ावा मिल रहा है और अवैध अस्पताल संचालकों से उनके साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है
विकासखंड सरसवां में तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता को क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था न बनाए जाने के बाद उनका स्थानांतरण कर स्वास्थ्य विभाग ने इस उम्मीद से उन्हें मूरतगंज क्षेत्र का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया कि वह मूरतगंज क्षेत्र में रहकर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाएंगे लेकिन अपने कार्यों के प्रति हमेशा लापरवाह रहने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मूरतगंज डॉक्टर संजय गुप्ता सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं कर सके हैं इलाके के सरकारी अस्पतालों में समय से चिकित्सक नहीं पहुंचते स्वास्थ्य कर्मी भी अस्पताल में मौजूद नहीं रहते हैं विभिन्न अस्पतालों में तैनात लैब टेकनीशियन और जांच प्रभारी भी अस्पताल में नहीं मौजूद मिलते हैं जिससे मरीजों के मर्ज की जांच नहीं हो पाती है चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के अस्पताल में समय से मौजूद न रहने के चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है अस्पताल पहुंचे मैरिज घंटे अस्पताल परिसर में कराहते रहते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पताल छोड़कर प्रयागराज शहर प्रतिदिन चले जाते हैं जिससे अस्पताल में आपातकालीन सेवा गंभीर मरीजों को नहीं मिल पाती है जो बाद गंभीर विषय है छोटे-छोटे मामले में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति ले ली जाती है सवाल उठता है कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी किसके निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज को छोड़कर प्रतिदिन इलाहाबाद चले जाते हैं इसका जवाब देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी तैयार नहीं है आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था चौपट कर देने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के कारनामे पर आम जनता में रोष व्याप्त है लोगों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का ध्यान आकर्षित करते हुए ड्यूटी छोड़कर प्रयागराज चले जाने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता के कारनामे पर जांच कराते हुए इन्हें दंडित किए जाने की मांग की है।
Comments