प्रतिदिन गौशाला में गौवंशो की तड़प कर होती है मौत,कब नींद से बाहर आएंगे संबंधित अधिकारी

प्रतिदिन गौशाला में गौवंशो की तड़प कर होती है मौत,कब नींद से बाहर आएंगे संबंधित अधिकारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 23,2020


रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी


प्रतिदिन गौशाला में गौवंशो तड़प कर होती है मौत,कब नींद से बाहर आएंगे संबंधित अधिकारी


कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत गौहानीकला ग्रामसभा पड़ता है जहाँ पर गौशाला बना है पर नाम का गौशाला है इससे बेहतर तो गौवंशो की बाहर की जिंदगी थी है ऐसा हम क्यो कह रहे है क्योंकि इस गौशाला में 5 से 7 जानवरों की प्रतिदिन तड़प कर मौत होती है और बाहर से देखेंगे में तो गौवंशो के लिए स्वर्ग है पर अंदर जाने के बाद हकीकत पता चलता है ग्रामीणों ने बताया मरे जानवरों को दफनाया नही जाता बल्कि गांव के बगल में फेंक दिया जाता है इसको लेकर ग्रामीणों में काफी चिंता है और सवाल उठता है कि इस गौशाला में कोई अधिकारी जाँच क्यो नही करता क्या कोई बड़ी या राजनैतिक हस्ती का हाथ है ,आखिर क्यो खून से लथपथ पड़े रहते है पर कोई डॉक्टर इनका इलाज नही करते न डॉक्टर उपस्थित रहते है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *