प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रवासी मजदूरों बाटा गया प्रमाण पत्र
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 August, 2020 17:21
- 1017

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 06/08/2020
रिपोर्ट मुकेश कुमार
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रवासी मजदूरों बाटा गया प्रमाण पत्र
कौशाम्बी कोरोना वायरस की महामारी के बाद दूसरे राज्यों में श्रमिक काम कर अपने परिवार का जीविको पार्जन करने वाले लोग वापस अपने गांव घर लौट आए हैं। लेकिन गांव घर में रोजगार न होने के कारण उनके सामने दिक्कतें हो रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश प्रशासन को दिया है। रोजगार देने के पहले प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश सरकार ने दे रखा है। इसी निर्देश के तहत चायल विकासखंड के चायल ब्लाक में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार हेतु 125 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मजदूरों को चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण करने के अवसर पर चायल ब्लाक प्रमुख सोनू कुमार ने कहा कि अभी इस अवसर पर चायल ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रवासी मजदूरों का ही प्रशिक्षण अभी जारी रहेगा।

Comments