प्रेमिका को धोखा देकर शादी करने जा रहे युवक के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरा।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 10 December, 2020 03:10
- 910

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
दिसम्बर-09-12-2020
संवाददाता-अनिल कुमार
प्रेमिका को धोखा देकर शादी करने जा रहे युवक के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरा।
कौशाम्बी । सैनी कोतवाली छेत्र के एक गांव में फरेबी युवक प्रेमिका के साथ चार साल पहले कर चुका है प्रेम विवाह। प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने दूल्हा बनने जा रहे को थाना बुलवाया। बुधवार को दूसरी शादी रचाने जा रहा रहा फरेबी युवक। मामले की जानकारी होने के बाद लड़की वालों ने शादी से किया इनकार।

Comments