प्रेमी के मरते ही नगदी जेवर लेकर विवाहिता फरार
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 November, 2021 20:12
- 920
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-18-11-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
प्रेमी के मरते ही नगदी जेवर लेकर विवाहिता फरार
कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गढ़ी बाजार निवासी सुरजीत कुमार पुत्र राजाराम ने 8 वर्षों पहले चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव निवासी शिवलोचन की बेटी सरिता देवी से प्रेम विवाह किया था प्रेम विवाह के बाद कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में आपसी खींचतान शुरू हो गया जिस पर सुरजीत रोजी रोटी के चक्कर में पंजाब के लुधियाना शहर चला गया इसी बीच लुधियाना में सुरजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में 10 अक्टूबर 2021 को मौत हो गई है सुरजीत के पिता राजाराम पुत्र राम आसरे ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बेटे सुरजीत की मौत होते ही उनकी पुत्रवधू सरिता देवी घर में रखकर सोने चांदी के जेवर नकदी रुपए एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान उठाकर मायके चली गई है उनका कहना है कि सरिता के मायके वालों ने साजिश रचकर सुरजीत की हत्या कराई है पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर राजा राम ने बेटे के हत्यारों पर मुकदमा दर्ज किए जाने और सोने चांदी के जेवर नकदी वापस कराए जाने की मांग की है।
Comments