प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

बहराइच, यूपी

यूपी हेड सागर

प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 चिकित्सालय का किया निरीक्षण


अपने एक दिवसीय दौरे पर आज जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर बहराइच पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव व संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने सीएचसी कैसरगंज में स्थापित कोविड-19 हर्बल गार्डन व 50 बेडेड मेटरनिटी विंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश भंडारण निगम के सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट तथा कोविड कक्षों व 50 बेडेड मेटरनिटी विंग का भी जायजा लिया।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि औषधि वाटिका का प्रसार कर इसे और उपयोगी बनाया जाए तथा इसका विस्तार करने के लिए आयुर्वेद व उद्यान विभाग से आवश्यक परामर्श व सहयोग प्राप्त किया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *