पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली अधेड़ की लाश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 October, 2020 08:50
- 763

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 8 अक्तूबर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती मिली अधेड़ की लाश
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर पुलिस चौकी अंतर्गत सेवढ़ा गांव के मजरा पठान पुरवा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में चुल्ले से लटकी लाश दोपहर को मिली थी, परिजनों का कहना कि वह खेती किसानी के चक्कर में खेत की ओर गए थे घर पर युवक अकेला था, युवक की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन घटनास्थल पर युवक की लाश में फंदा नहीं पड़ा था, गले में जो रस्सी थी उसमें गांठ लगाई गई थी और मृतक के पैर के बगल में एक चारपाई बिछी थी। मौके पर कोई ऐसा स्टूल या अन्य सामान नहीं मिला है जिससे युवक आत्महत्या करने के लिए झूल सके जिससे आत्महत्या की कहानी में तमाम झोल है।जानकारी के मुताबिक लोधौर गांव के मजरा पठान पुरवा के रहने वाले राजेंद्र निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम दुलारे निषाद की लाश बुधवार को उनके घर में ही मिली है जो डोली के सहारे बांधी थी लाश में गांठ लगे थे फंदा नहीं पड़ा था और नीचे के हिस्से में बगल में चारपाई पड़ी थी लेकिन कोई स्टूल वगैरह अन्य कोई ऐसी सामग्री नहीं थी, जिसे धक्का देकर झूल कर आत्महत्या किया जा सके यह तो पुलिस के जांच का विषय है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई जांच का विषय है, युवक की की मौत की सूक्ष्म जांच हुई तो चौकानेवाले रहस्य उजागर होंगे ।
Comments