पुलिस मुठभेड़ में अन्तर प्रान्तीय सात चोर गिरफ्तार, कई चोरियों का हुआ खुलासा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 16 July, 2020 00:36
- 1524

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 15/07/2020
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार
पुलिस मुठभेड़ में अन्तर प्रान्तीय सात चोर गिरफ्तार, कई चोरियों का हुआ खुलासा
लगातार कई बड़ी चोरियां कर कौशाम्बी पुलिस के नाक में कर रखे थे दम
कौशाम्बी। सिराथू सर्किल क्षेत्र की पुलिस ने अंतर जनपदीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल स्कूटी 2लैपटॉप चार्जर 7 मोबाइल 19 हजार नगदी के साथ-साथ तमंचा कारतूस बरामद किया है इन चोरों ने सर्किल में विभिन्न चोरियां अझुवा ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी,कजारिया शोरूम में चोरी कोल्ड स्टोरेज सहित कई चोरियां कर पुलिस को चुनती दी थी ।
पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के सदस्यों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है तो वही पुलिस मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।
पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिराथू सर्किल क्षेत्र के सैनी कोतवाली पुलिस और कड़ा धाम कोतवाली पुलिस के साथ-साथ एसओजी प्रभारी और उपनिरीक्षक हेमंत मिश्रा चौकी प्रभारी सिराथू आशुतोष द्विवेदी क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए भ्रमण कर रहे थे
इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली की सैनी कोतवाली क्षेत्र के संयारा स्थित एक डिग्री कॉलेज के पीछे अंतर प्रांतीय गिरोह के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं
सूचना मिलने पर पुलिस ने अंतर प्रांतीय गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस से अपने को घिरते देख गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी अपराधियों की फायरिंग से पुलिस बौखला गई और उसने भी बचाव में फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस की फायरिंग में एक अभियुक्त को गोली लग गई सात अभियुक्तों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है
पकड़े गए अभियुक्तों में जगदीश पांडे निवासी मलवा थाना फतेहपुर आशीष कुमार पांडे मलवा फतेहपुर रोहित कुमार पांडे मलवा फतेहपुर करन पुत्र शिव करन मलवा फतेहपुर रामू पुत्र जयकरन रैदास बड़ौरी कल्याणपुर फतेहपुर के साथ-साथ पुलिस ने सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर सौराई का शिव बाबू पुत्र चैतू और राहुल पटेल पुत्र मिश्रीलाल निवासी करन पुर सौराई को भी गिरफ्तार किया है
पुलिस का दावा है कि अभिजीत पांडे पुत्र सोमनाथ पांडे राम सहाई पुर थाना मोहब्बतपुर पाइंसा जिसका हाल पता राजनगर वथोडा थाना नंदनवन नागपुर महाराष्ट्र मौके से फरार हो गया है अभियुक्तों के विरूद्ध जिले के सैनी मंझनपुर कोतवाली के साथ फतेहपुर जनपद के मलवा और थरियांव थाना के साथ साथ नागपुर महाराष्ट्र के थानों में मुकदमे दर्ज हैं ।
Comments