पुलिस कप्तान के सिपाहियों ने विकलांग ब्यक्ति को बेरहमी से मारा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 August, 2020 22:31
- 720

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।26,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा /कौशाम्बी
पुलिस कप्तान के सिपाहियों ने विकलांग ब्यक्ति को बेरहमी से मारा
कौशाम्बी।थाना कोखराज चाकवन चौराहे पर पर रात गस्त पर निकले सिपाहियों ने अपनी दुकान की रखवाली कर रहे विकलांग मल्हू पुत्र लल्लू (35)सरोज को कोखराज पुलिस ने बेरहमी से मारा जबकि वह बार बार यह कहता रहा कि मुझे क्यो मार रहो हो तभी एक सिपाही फिर लौटा और कहा तू गुण्डा बनता है जिस पर वह पुलिस वाला लात घुसा व डंडे से बेरहमी के साथ मारा जिससे वह बेहोश हो गया तो वह अपनी पुलिस जीप लेकर चले गये। आखिर क्यों मारा उस विकलांग को कौन देगा न्याय
Comments