पांच दिन से एक स्थान पर बंधक बने बेजुबान भूख प्यास से चीख रहे त्राहिमाम
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 22 September, 2020 06:37
- 893

प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-22-09-2020
रिपोर्टर-विमलेश कुमार निषाद मऊ
पांच दिन से एक स्थान पर बंधक बने बेजुबान भूख प्यास से चीख रहे त्राहिमाम
ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी के चलते भूख प्यास से तड़प रहे लगभग एक सैकड़ा अन्ना पशु
चित्रकूट मऊ । ग्राम बरवार पांच दिन से बंधक बनाकर आखिर किस घाट उतारना चाहते है इन बेजुबानों को न दिया जा रहा पानी न चारा मामला ब्लॉक मऊ के ग्राम बरवार का जहा ग्राम प्रधान के द्वारा लगभग 100 पशु एक जगह पांच दिन से बंधक बनाया गया है जो भूख प्यास से जूझ रहे हैं नोट - जिन गोरक्षक दल के सदस्यों , उच्चाधिकारियों, समाजसेवियों,पत्रकार बंधुओं वा बेजुबानों पर हो रहे अत्याचार में काम कर रहे दल,सस्था,समिति,संस्थान के लोगों को सच का आइना देखना हो वह आज सुबह 10 बजे से पहले ग्राम बरवार आकर इन बेजुबानों की आवाज बंधक स्थान मौके पर आकर ग्रामीणों और बेजुबानों की सुने और जिनको ग्राम प्रधान वा सचिव की सफाई फोन से सुनना हो वह इस खबर से एकदम दूरी बनाकर रहे
अगर बेजुबानों पशुओं की भूख प्यास से हुई मृत्यु तो गोरक्षक दल पोस्ट मर्डम की रिपोर्ट के साथ दर्ज कराए एफआईआर
Comments