बीएचयू में टॉर्च की रौशनी में हुआ ऑपरेशन
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 16 March, 2021 13:05
- 2185

PPN NEWS
वाराणसी
ब्यूरो रिपोर्ट,
बीएचयू में टॉर्च की रौशनी में हुआ ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में अपनी पहचान रखने वाला बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल की एक अपनी ही पहचान है। इसी अस्पताल की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिससे यहां कि सुविधाओं की पोल खुल गयी है।
यहाँ ऐसा दावा किया जाता है कि इस अस्पताल में एम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन जो तस्वीर वायरल हुई है उसको देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इस अस्पताल में एम्स जैसी सुविधाएं है। ये तस्वीर बीएचयू के दंत विज्ञान संकाय का है, जहां एक मरीज का ऑपरेशन मोबाइल के टॉर्च की रोशनी नें किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दंत विज्ञान संकाय में सोमवार को एक मरीज के दांतों का ऑपरेशन किया जाना था। समय के अनुसार सुबह 10 बजे चिकित्सकों ने मरीज को ऑपरेशन रूम में शिफ्ट किया और ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर लाइट चली गयी। ऐसे में स्थिति को संभालने के लिए डॉक्टरों की टीम ने अपने मोबाइल के रोशनी में ऑपरेशन जारी रखा और उसे अंजाम तक पहुंचाया।
यहाँ पर डॉक्टरों के हौसलों की दाद देनी पड़ेगी कि लाईट चले जाने की स्थिति में भी उन्होंने ऑपरेशन जारी रखा।
डॉक्टरों ने बताया कि बिजली की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण ये परेशानी हुई. इन तस्वीरों को डॉक्टरों के टीम ने ही वायरल किया है. हालाकि कैमरे में आने और नाम बताने से मना किया।
Comments