15 जुलाई से मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य आरम्भ- नन्दी
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 15 July, 2020 00:03
- 2949

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
15 जुलाई से मदरसों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य आरम्भ- नन्दी
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन, नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने कहा है कि जनहित और छात्रों के व्यापक हित तथा समस्त मदरसों के सत्र नियमित रखने के उद्देश्य से शासन द्वारा सम्यक विचार के उपरान्त 15 जुलाई 2020 से ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण तथा नये सत्र में प्रवेश आदि के कार्य हेतु प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों को सहयोग हेतु बुलाए जाने की शासन द्वारा शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विधिवत शासनादेश जारी कर दी गई है।
नन्दी ने बताया कि शासनादेश में बताया गया है कि शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कार्मिकों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिदिन नियमित रूप से मदरसा भवन, फर्नीचर आदि को पूर्णतः सेनेटाइज कराया जाए।
मदरसा आने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित की जाए। यदि किसी कार्मिक का तापमान सामान्य से अधिक हो तो उसे मदरसे में प्रवेश न दिया जाए तथा इसकी सूचना सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करायी जाए।
कोविड-19 से बचाव हेतु सेनेटाइजर तथा नियमित हैण्डवाश हेतु साबुन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जुलाई के उपरान्त यथाशीघ्र शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक आहूत की जाए, जिसमें ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था से उन्हें अवगत कराते हुए ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु प्रेरित किया जाए। ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के प्रभावी संचालन हेतु अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को तथा व webbeiner जनजवतपंस इत्यादि के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नवीन सत्र हेतु विद्यार्थियोें के प्रवेश की कार्यवाही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए की जाए। प्रत्येक कक्षा हेतु प्रतिदिन निर्धारित कक्षावार/विषयवार समय-सारिणी बनाकर अधिकतम 15-07-2020 तक ऑनलाइन शिक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
श्री नंदी ने बताया कि राजस्व विभाग के शासन के अन्तर्गत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को आपदा घोषित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत घोषित लाॅकडाउन के कारण मदरसे बन्द हैं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के सम्बंघ में गतिविधियों को प्रारम्भ किये जाने के सम्बंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
Comments