BJP चार साल में झूठ बोलने में एक नंबर पर रही है-ओमप्रकाश राजभर

BJP चार साल में झूठ बोलने में एक नंबर पर रही है-ओमप्रकाश राजभर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

BJP चार साल में झूठ बोलने में एक नंबर पर रही है-ओमप्रकाश राजभर

कभी भाजपा में रहे नेता ओमप्रकाश राजभर जो हमेशा अपने बयानबाजी के कारण जाने जाते रहे हैं। भाजपा की विचारधारा से राजभर की अलग विचारधारा होने के कारण राजभर ने भाजपा को छोड़ दिया था।

शुक्रवार को जहां भाजपा अपने 4 साल पूरे होने की खुशी में जश्न मना रही है वही ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से ट्वीट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया है।

ओमप्रकाश राजभर का ट्वीट उत्तर प्रदेश के 4 साल के कार्यकाल को लेकर

योगी सरकार के चार वर्ष की उपलब्धि-

जो शौचालय बनें है उसमे से 95%उपयोग में नही है। 

नाम बदलने में नम्‍बर-1 पर है।

महंगाई बढाने में नम्बर-1 पर है।

रोजगार छिनने में नम्बर-1 पर है।

अपराधियो को संरक्षण देने में नम्बर-1 पर है।

भ्रष्‍टाचार में नम्बर-1 पर है।

घुसखोरी नम्बर-1 पर है।

हिंदू-मुसलमान को बांटने में योगी सरकार नम्बर-1 पर है।

जाति-धर्म देखकर अपराधियों पर कार्रवाई करने में नम्बर-1 पर है।

चार साल हो गये अभी तक सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा पर एक बार भी डिवेट नही किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *