लखनऊ सहित जिन जिलों में 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां पर नाईट कर्फ़्यू का बदला समय
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 15 April, 2021 22:38
- 3105

ppn news
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू सख्त कर दिया गया है। लखनऊ सहित जिन जिलों में 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां पर नाईट कर्फ़्यू अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक होगा। पहले यह रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक था। ये वो 10 जिले हैं जो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ये फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड संक्रमण के लिए की गई एक वर्चुअल मीटिंग में लिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे जिलों में नाइट कर्फ्यू के लिए सख्त मानक भी तय किये हैं। नए मानकों के अनुसार अब जिन जिलों में 2000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस होंगे, वहां सख्त नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।

Comments