पत्रकार कल्याण योजना लागू करने पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल किया आभार व्यक्त
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 November, 2020 15:47
- 2183

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
ब्यूरो रिपोर्ट
पत्रकार कल्याण योजना लागू करने पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल किया आभार व्यक्त
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने केंद्र सरकार की पत्रकार कल्याण योजना के क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के लिए यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
केंद्र सरकार ने उक्त पत्रकार कल्याण योजना 1 फरवरी 2013 को शुरू की थी, लेकिन योजना का सही प्रचार-प्रसार न होने के कारण पत्रकार और उनके परिवार योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इसी क्रम में 1 मार्च 2020 को यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र द्विवेदी जी की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय पत्रकार कल्याण सहायता सेल का गठन किया था । सेल के गठन के बाद कई दर्जन पत्रकारों के प्रकरणों को श्री द्विवेदी जी ने आगे बढ़ाया ।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने समन्वय स्थापित करने हेतु सूचना विभाग के उप निदेशक श्री त्रिलोकी राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यूनियन ने पी०आई०बी० के ए०डी०जी० श्री आर०पी०सरोज के प्रति आभार व्यक्त किया है । जिन्होंने विभाग के उपनिदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव को समन्वय का काम सौंपा है ।
वही पत्रकारों की जानकारी हेतु यूनियन ने 1 मार्च 2020 को जारी किए गए सर्कुलर को पुनः प्रस्तुत किया। यूनियन ने कहा कि "पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर है।"
Comments