नेवदा के सेवथा गावँ के प्रधान को गाव के ही दबंग ने मारा
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 29 August, 2020 01:02
- 945

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 28 अगस्त 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
गाँव के दबंग युवक ने ग्राम प्रधान को लाठी डंडे से किया प्रहार
नेवदा के सेवथा गावँ के प्रधान को गाव के ही दबंग ने मारा
कौशाम्बी । सेवथा गावँ के प्रधान राम कृपाल दिवाकर ने गाव मे ही जब वो गाव के विकास कार्य के लीये गाव मे आपने सिगरेट्री रवि के साथ पंचायत भवन का निर्माण करवाने की नीव ही खोदाई करवा रहा था तभी गाव के ही दबंग युवक कमलेश पटेल वहा पे आया और प्रधान को गाली देते हुए उसको मरना शुरु कर दिया । उसके बाद पिपरी के लोधोर चोकी मे लिखित पत्र दिया गया लेकिन अभी तक चौकी इंचार्ज अभी तक उस मामले मे कोई कार्यवाही नही किये है ।

Comments