नवागत चौकी इंचार्ज ने अपराधियों की तोड़ी कमर, चोरों के हौसले पस्त
- Posted By: Mithlesh Kumar
- Breaking News
- Updated: 21 December, 2021 11:28
- 4278

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 20/12/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
नवागत चौकी इंचार्ज ने अपराधियों की तोड़ी कमर, चोरों के हौसले पस्त
चौबीस घंटों के अन्दर चोरी के दो मामलों का खुलासा, दो गिरफ्तार
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी के नवागत चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मिश्रा ने मूरतगंज चौकी का प्रभार मिलते ही अपराधियों की कमर तोड़ दी। अपराधियों ने चौकी इंचार्ज को चोरी की दो सफल घटनाओं से सलामी देते हुए, चुनौती पेश की। वहीं नवागत चौकी इंचार्ज ने चोरों की चुनौती स्वीकार करते हुए चौबीस घंटों के अन्दर चोरी की दोनों घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी की कमान उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा को मिलते ही अपराधियों ने चोरी की दो घटनाओं के साथ सलामी दे दिया, चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मिश्रा ने सूझ बूझ व साहस का परिचय देते हुए चौबीस घंटों के अन्दर मुखबिर की सूचना पर हमराही हे0 का0 आनन्द सिंह, का0 अनिमेश तिवारी, का0 मोहित कुमार के साथ चंदवारी चौराहे पर भागने के फिराक में खड़े अभियुक्तों को पकड़ लिया, पकड़े गए अभियुक्तों से नाम पता पूछा गया तो एक ने बब्लू उर्फ यूसुफ पुत्र अमीर उल्ला निवासी बड़ी धन्नी थाना कोखराज बताया व जामा तलाशी लेने पर एक 315 बोर तमंचा, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक हजार रुपया बरामद हुआ। पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि यह रुपया 17/18 की रात सहारा इंडिया की फ्रेंचाइजी शाखा कार्यालय इमामगंज में ताला तोड़कर चुराया गया था मेरे साथ चोरी में संदीप पुत्र पंचम लाल निवासी बस स्टॉप मूरतगंज थाना कोखराज भी था। इसके बाद 18/19 की रात मैं तथा सुमित कुमार गौतम पुत्र सूरज पाल जो मेरे गांव का ही है तथा संदीप पुत्र पंचम लाल निवासी बस स्टॉप मूरतगंज व विनय केसरवानी पुत्र दीनानाथ निवासी कसिया रोड मूरतगंज के साथ मिलकर जलालपुर बोरियों में फाटक संख्या 11 पर जनरेटर चोरी करते समय वहां पर सुपरवाइजर आ गया जिसको मैंने पकड़ लिया और मेरे साथियों ने सरिया व राड से मारकर घायल कर दिया। शोर व हो हल्ला होने पर और लोगों ने दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया तो अपने पास लिए कट्टे से हवाई फायरिंग करते हुए जान बचाकर भाग गया था। तथा दूसरे अभियुक्त से पहुंचने पर अपना नाम सुमित कुमार गौतम पुत्र सूरज पाल निवासी बड़ी धन्नी थाना कोखराज बताया। तथा दिनांक 18/19 की रात में चोरी की घटना में बबलू , संदीप, विनय केसरवानी के साथ शामिल होना बता रहा है।
Comments