निर्वाचन आयोग अधिकारियों से आम जनता का सवाल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 10 January, 2022 20:27
- 870
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-10-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
निर्वाचन आयोग अधिकारियों से आम जनता का सवाल
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई या कौशांबी में 1 फरवरी से लागू होगी आचार संहिता
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा करते ही सड़कों पर सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनैतिक दल के नेताओं के बैनर पोस्टर होल्डिंग को हटाने में नगर पालिका नगर पंचायत और तहसील के अधिकारी लग गए हैं इन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा आम जनता के बीच यह बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता संपूर्ण उत्तर प्रदेश में लागू हो गई है
चुनाव की घोषणा करने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है कौशांबी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने का निर्देश निर्वाचन आयोग ने 1 फरवरी से दिया है निर्वाचन आयोग के निर्देश और नगर पालिका नगर पंचायत तहसील प्रशासन के कार्यों में भारी अंतर के चलते जिले की जनता असमंजस की स्थिति में है निर्वाचन आयोग के आचार संहिता की सच्चाई के भ्रम में आम जनता फंसी है जनता निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से यह जानना चाहती है कि 1 फरवरी से कौशांबी में आदर्श आचार संहिता लागू होगी या संपूर्ण प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो चुकी है इस सवाल के जवाब में अधिकारी उत्तर नहीं दे पा रहे हैं ।
Comments